रायपुर:151 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने अधिकांश जगहों पर बंपर जीत की है. कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर बुधवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जनता का आभार जताया. सीएम ने मतदाताओं को कांग्रेस पर फिर से विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है. और इसके साथ पीसीसी चीफ, मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
सीएम ने कहा कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस ने यहां लगातार तीसरी बार कब्जा किया है. सीएम ने धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की जीत पर कहा कि 'अरसे बाद यहां कांग्रेस को जीत मिली है'. सीएम सबसे ज्यादा दुर्ग नगर निगम के नतीजों से खुश थे उन्होंने कहा कि सबसे शानदार जीत हमें दुर्ग में मिली है.