छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बने इस पर्यटन स्थल के सीएम भी हुए मुरीद, जिला प्रशासन को दी बधाई - Surajpur news update

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केनापारा में बने पर्यटन स्थल में बढ़ते रोजगार और पर्यटन को विकसित करने सूरजपुर प्रशासन को बधाई दी है.

bhupesh Baghel
भूपेश बघेल

By

Published : Jan 21, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:20 AM IST

रायपुर: सरगुजा के केनापारा स्थित पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से घिरा हुआ है. जिला प्रशासन की पहल से SECL के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल में तब्दील किया गया है. जिसे ETV भारत ने अपने खबरों में प्रमुखता से दिखाया था. वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर्यटन स्थल की तारीफ की है. सीएम ने जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को विकसित करने और रोजगार सृजन करने के लिए बधाई दी है.

पढ़े:केनापारा का कोल माइन बना पर्यटन का गढ़, दूर-दूर से पहुंच रहे सैलानी

सीएम बघेल ने ट्वीट कर जिला प्रशासन के प्रयास से महिला स्वसहायता समूह को रोजगार देने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि 'आज बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा केनापारा में एसईसीएल के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की गई थी, जो कि आज खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है.'

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details