रायपुर:भाजपा सांसद सरोज पांडे सोमवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंची और उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह से खास बातचीत की. बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री को दी गई चुनौती सहित राजनीतिक बयानों पर सरोज पांडे ने कहा कि "धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी अपनी आस्था और विश्वास के साथ जिनकी आराधना करते हैं, उनके आशीर्वाद मांगते हैं. यहां पर जित ने श्रद्धालु है, वे अपनी आस्था से आये हैं. इसलिए आस्था और विश्वास पर राजनीति करना ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री पर सरोज का पलटवार: मुख्यमंत्री के जादूगर वाले बयान पर भाजपा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि "यह उनकी भावना होगी. जिसकी जैसी भावना होती है, उसका सोचने का स्तर भी वैसा ही होता है. जिन्होंने जादू दिखाया होगा, जिन्होंने झूठ फरेब किया होगा. वह जादू को समझते होंगे."
आखिरी दिन बागेश्वर महाराज से मिलने लोगों की लगी लंबी कतारें: सोमवार को रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का आखिरी दिन है. इसलिए उनसे मिलने लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिसमें नेता, सांसद, विधायक, शासकीय अधिकारी सहित पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसी कड़ी में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री से मिलने सरोज पांडे भी पहुंची हुई थीं.
Bageshwar Dham Row: सीएम बघेल के जादूगर वाले बयान पर सांसद सरोज का पलटवार, कहा "झूठ और जादू करने वाले समझते होंगे जादूगर" - Bageshwar dham Maharaj
बागेश्वर धाम महाराज के मामले पर अब सियासी बयानबाजी भी सामने आ रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सीएम बघेल के जादूगर वाले बयान के बाद भाजपा की ओर से पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है. सोमवार को सांसद सरोज पांडे ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "जिसकी जैसी भावना होती है, उसका सोचने का स्तर भी वैसा ही होता है. जिन्होंने जादू दिखाया होगा, जिन्होंने झूठ फरेब किया होगा, वह जादू को समझते होंगे. आस्था और विश्वास पर राजनीति ठीक नहीं."
यह भी पढ़ें:बागेश्वर सरकार के 'चमत्कार' पर बवाल, कब किसने दिया चैलेंज
सीएम भूपेश बघेल ने भी दी चुनौती: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ''लोगों को सिद्धियां मिलती हैं और रामकृष्ण, भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं. सिद्धियों से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन सिद्धियों का उपयोग चमत्कार दिखाने में नहीं करना चाहिए, ये जादूगरों का काम है. इससे समाज में जड़ता आती है.'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में महिलाओं की तरफ से हिंदू धर्म अपनाने को लेकर भी सवाल उठाए थे.