छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैडमिंटन प्लेयर ईशान भटनागर ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से की अपील - छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज

पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अंडर-19 बैडमिंटन इंडियन रैंकिंग- वन प्लेयर ईशान भटनागर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Badminton player Ishaan Bhatnagar appeals to people to fight Corona in R
ईशान भटनागर ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से कर रहे अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 2:28 PM IST

रायपुर:देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए सरकार से लेकर आमजन तक हर कोई प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अंडर 19 बैडमिंटर रैंकिंग प्लेयर वन और विदेशों के बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का झंडा लहरा रहे ईशान भटनागर ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

ईशान भटनागर कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से कर रहे अपील

ईशान भटनागर की अपील

ईशान भटनागर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी की तरह फैला हुआ है और भारत में भी यह धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है, जिसका पालन हम सबको करना है.'

कोरोना को हराने के लिए एक साथ लड़ना होगा

ईशान भटनागर ने कहा कि लोग अपने घर पर ही रहें और अगर कोई आवश्यक काम ना हो, तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करते रहें. हम सबको मिलकर कोरोना वायरस को हराना है. जिसके लिए हम सबका एक साथ होना जरूरी है. हम एक साथ होंगे तो कोरोना वायरस देश में अपने पैर नहीं पसार पाएगा. मैं आप सब से गुजारिश करता हूं कि आप सब घर में रहें और सुरक्षित रहें.'

सेलिब्रेटी और खिलाड़ी लोगों से कर रहे अपील

कोरोना वायरस आज पूरे विश्व में महामारी की तरह फैला हुआ है. आंकड़ों की बात की जाए, तो अब तक भारत में 1200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जिनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए अब सेलिब्रिटी और खिलाड़ी वीडियो बनाकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details