छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन, रायपुर ने मारी बाजी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर में आयोजित बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने शिरकत की.

Badminton and tennis tournament organized in raipur
बैडमिंटन और टैनिस टूर्नामेंट का समापन

By

Published : Dec 22, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:27 PM IST

रायपुर:गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती के अवसर पर खेल महोत्सव बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसका रविवार को समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में रायपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अधिकतर मैचों में विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में खेले गए अंडर 16 सिंगल ब्वॉयज में अधिराज चौहान और यश संभाली के बीच चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में, अधिराज ने 21-17, 19-21, 21-15 से यश को हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की.

बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का समापन
  • ओपन डबल्स फाइनल में हेनरी सेटियागो और त्रिनाथ राव ने, अजय तांदी और शौर्य मानिक को 9-5 से हराकर फाइनल में बाजी मारी.
  • 55 प्लस डबल फाइनल में प्रदीप मथानी और सुधीर वर्मा ने सुनील कुजूर और डॉक्टर दीपक कवर की जोड़ी को 9-2 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया.
  • 45 प्लस डबल में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना ने आनंद आहूजा और अरविंद जैन को 9-2 से हराकर अपनी जीत दर्ज की.

सीएम करने वाले थे शिरकत
समापन समारोह में सीएम भी शिरकत करने वाले थे. लेकिन वह किसी कारण से यहां नहीं आ पाए. कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा सहित, यूनियन क्लब के सचिव और अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा और डॉक्टर ए फरिश्ता भी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details