रायपुर:गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती के अवसर पर खेल महोत्सव बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसका रविवार को समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में रायपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अधिकतर मैचों में विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में खेले गए अंडर 16 सिंगल ब्वॉयज में अधिराज चौहान और यश संभाली के बीच चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में, अधिराज ने 21-17, 19-21, 21-15 से यश को हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की.
- ओपन डबल्स फाइनल में हेनरी सेटियागो और त्रिनाथ राव ने, अजय तांदी और शौर्य मानिक को 9-5 से हराकर फाइनल में बाजी मारी.
- 55 प्लस डबल फाइनल में प्रदीप मथानी और सुधीर वर्मा ने सुनील कुजूर और डॉक्टर दीपक कवर की जोड़ी को 9-2 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया.
- 45 प्लस डबल में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना ने आनंद आहूजा और अरविंद जैन को 9-2 से हराकर अपनी जीत दर्ज की.