रायपुर : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए हुए 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
रायपुर : टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रदेशभर से 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - रायपुर
राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता
बैडमिंटन मुकाबलों के परिणाम-
- प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
- अंडर-14 बालिका वर्ग, एकल क्वार्टर फाइनल में इशिता जैन ने समृद्धि बंजारा को 15-10, 10-15 और 15-12 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
- अंडर-14 बालक वर्ग, एकल क्वार्टर फाइनल में रौनक चौधरी ने मनीष तंवर को 15-13, 15-14 से हराया.
- दिनेश चंद्राकर ने सोमजीत चटर्जी को 15-12 11-15 और 15-11 से शिकस्त दी है.
- 16 वर्ष आयु समूह (बालक) एकल क्वार्टर फाइनल में यश संभाली ने वरुण जैन को 21-22, 21-22 और 21-18 से शिकस्त दी.
- धनराज चौहान ने पर्थ मोदी को 21-15 और 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.