छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन एकेडमी, अन्य खेलों के लिए भी सीएम ने किया बड़ा ऐलान - Badminton Academy will start in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सौगात देने जा रहे हैं. सीएम ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में जल्द ही बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी. जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.

CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Sep 13, 2021, 5:00 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इसके तहत छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन एकेडमी (badminton academy in chhattisgarh) शुरू करने का फैसला लिया गया है. बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के जरिए प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति का फैसला लिया है. अब छत्तीसगढ़ के स्टेडियम के रख रखाव की जिम्मेदारी प्रदेश के बड़े उद्योगों को दी जाएगी.

भूपेश कैबिनेट

छत्तीसगढ़ में चमत्कारी अनाज मिलेट को हब बनाने की तैयारी, सीएम ने दिए संकेत

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सीएम आवास पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी. छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के जरिए प्रदेश में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के कोचों की नियुक्ति की जाएगी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे कोचों की नियुक्ति के आदेश भी सीएम ने दिए हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि खेल कोटे से प्रदेश में नौकरी के बारे में अभी विचार किया जाएगा. इसके तहत पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा सीएम बघेल ने कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए लिया बड़े उद्योगों के सीएसआर मद से सहयोग लेने की बात कही है. इस मीटिंग में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details