रायपुर: लॉकडाउन में फोटोग्राफरों का काम प्रभावित हुआ है. कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर किए गए लॉकडाउन में सरकार ने शादी पर रोक लगा दी थी. लॉकडाउन ने तो हर सेक्टर को प्रभावित किया है. लेकिन वेडिंग फोटोग्राफरों का पूरा काम ही छिन गया है. दरअसल फोटोग्राफी के सेक्टर में अलग-अलग फील्ड होते हैं. जैसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, इवेंट फोटोग्राफर, वेडिंग फोटोग्राफर इन सभी के अपने-अपने फील्ड होते हैं. जिनमें इन्हें महारत हासिल होती है.
वेडिंग फोटोग्राफर सिर्फ शादियों में तस्वीरें उतारने का काम करते हैं.सरकार ने शादियों से बैन हटा लिया है. लेकिन सिर्फ 40 से 50 लोग ही इनमें शामिल हो सकते हैं. ऐसे में फोटोग्राफरों को दोबारा काम मिलना फिलहाल मुश्किल है.
हर सीजन लाखों की कमाई
वेडिंग फोटोग्राफर निलेश देसाई ने बताया कि पिछला साल वेडिंग फोटोग्राफी का सबसे बेहतरीन साल था. शादियों से फोटोग्राफरों को लाखों की कमाई हुई थी. लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से वेडिंग फोटोग्राफी काफी प्रभावित हुई है. क्योंकि शादियां ही नहीं हैं. साथ ही शादियों में लिमिटेड लोगों को बुलाने के आदेश जारी हुए हैं, जिसकी वजह से फोटोग्राफरों को नहीं बुलाया जा रहा है. ऐसे में इस साल कमाई के आसार नहीं दिख रहे हैं.