छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के इस ऐतिहासिक ग्राउंड में कभी दूसरे राज्यों से खलने आते थे बच्चे, लगता है सब्जी बाजार

राजधानी रायपुर के लाखे नगर स्थित हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में किसी जमाने में दूसरे राज्यों से बच्चे फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने यहा खेलने आया करते थे, लेकिन अब यहां सब्जी बाजार लगाया जा रहा है और ग्राउंड की हालात खराब है. इसे लेकर हिंद स्पोर्टिंग फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष दुबे ने नाराजगी जताई है.

raipur hind sporting ground news
रायपुर का हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड

By

Published : Jun 12, 2020, 11:12 PM IST

रायपुर:शहर के लाखे नगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग मैदान अपने इतिहास की वजह से पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में जाना जाता है. इस ग्राउंड में पूरे देश से फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने पहुंचा करते थे, लेकिन पिछले 5 सालों से यहां एक भी फुटबॉल मैच का आयोजन नहीं किया गया है. बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी अपनी टीम के साथ स्पर्धा में भाग लेने यहां आते थे. वहीं फुटबॉल मैच देखने के लिए हर वर्ग के लोग मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचते थे, लेकिन करीब 5 सालों में इस मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावा धरना प्रदर्शन पटाखा दुकान और सब्जी बाजार लगना शुरू हो गए हैं.

हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड रायपुर

इस बारे में जब बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि 2016 में आरडीए ने सैंक्शन किया गया था और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूरत ने लोक निर्माण विभाग से मैदान को बनवाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका भूमि पूजन 6 अक्टूबर 2018 को पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूरत ने किया था. इसके साथ ही 20 करोड़ रुपए निर्माण कार्य के लिए जारी किए थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने से यह काम रोक दिया गया. अब कांग्रेस की सरकार को डेढ़ साल हो गए हैं बावजूद इसके अभी भी हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.

आंदोलन की चेतावनी

हिंद स्पोर्टिंग फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि दशकों से इस मैदान में फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. उन्होंने प्रशासन से लगातार मैदान निर्माण की बात की है, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही मैदान निर्माण के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने बताया कि इस ग्राउंड में लगने वाले पटाखा दुकान और सब्जी बाज़ारों को हटाने की मांग की जा चुकी है. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के कारण यहां पर अस्थाई बाजार लगाया गया है. इसे जल्द हटाया जाएगा.

संतोष दुबे ने कहा कि अगर यहां से जल्द ही यह सब नहीं हटाया गया तो इसे लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-रायपुर: सिविल लाइन थाना में 20 लाख रुपये के गहने चोरी का मामला दर्ज

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड एक पुराना और ऐतिहासिक ग्राउंड है. विधायक ने कहा कि जो लोग रायपुर में पहले से रहते हैं, वह इसे अच्छी तरह से जानते होंगे. उन्होंने कहा कि वे खुद एक खिलाड़ी हैं और खेल भावना की इज़्ज़त करते हैं. उन्होंने जल्द ही ग्राउंड का निर्माण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हिंदी स्पोर्टिंग ग्राउंड में अस्थाई बाजार लग रहा है. लॉकडाउन के बाद उसे हटा दिया जाएगा और वहां पर खेल मैदान बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details