छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने जिस पिंक टॉयलेट का किया उद्घाटन, उसमें जड़ा ताला

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की ओर से बनाए गए पिंक टॉयलेट में ताला लटका हुआ है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया था.

bad-condition-of-pink-toilet-in-raipur
राज्यपाल ने जिस पिंक टॉयलेट का किया उद्घाटन, उसमें जड़ा ताला

By

Published : Feb 19, 2021, 6:51 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट की शुरुआत की गई थी. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की ओर से इसका निर्माण किया गया था. खास बात ये है कि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इन टॉयलेट का उद्घाटन किया था. लेकिन आज इस टॉयलेट में ताला लटका है.

राज्यपाल ने जिस पिंक टॉयलेट का किया उद्घाटन, उसमें जड़ा ताला

मूलभूत सुविधाओं का अभाव

इस पूरे मामले पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद सूर्यकांत राठौर का कहना है कि रायपुर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत केंद्र से मिली राशि का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि महापौर जूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं. स्मार्ट सिटी की राशि से पिंक टॉयलेट की शुरुआत की गई थी. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि लाखों रुपए खर्च कर पिंक टॉयलेट बनाया गया, लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. टॉयलेट में पानी के पंप काम नहीं कर रहे हैं. इससे महिलाओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

महिलाओं के लिए बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट पर विवाद, विपक्ष ने लगाए नियमों की अनदेखी के आरोप

अभी तक नही कर पाए एजेंसी नियुक्ति

पंडरी कपड़ा मार्केट और शास्त्री बाजार में पिंक टॉयलेट बनाया गया है. इसका संचालन एजेंसी को करना था लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक पिंक टॉयलेट के संचालक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस कारण उद्घाटन के बाद भी पिंक टॉयलेट में ताले जड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details