छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में नहीं है कोई इंतजाम, कर्मचारी भर रही है बिजली का बिल - रायपुर

अभनपुर क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में जर्जर कमरे में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है. ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ग्राम गोतियारडीह में जर्जर कमरे में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है

By

Published : Aug 17, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 4:23 PM IST

रायपुर : अभनपुर क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में संचालित आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारी और बच्चे भय के साए में पढ़ने को मजबूर हैं. गांव की आंगनबाड़ी जर्जर कमरे में संचालित है. बरसात में छत के ढह जाने का डर बना हुआ है.

bad condition of anganwadi

सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप

ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'निर्माण कार्य के लिए आए लाखों रुपए का ग्राम सरपंच ने बंदरबांट कर गबन किया है'. वहीं आंगनबाड़ी की स्थिति पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा कार्यरत कर्मचारियों और बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

'खुद उठा रहे हैं खर्चा'

आंगनबाड़ी में कार्यरत हसीना बंजारे ने बताया कि 'आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए पंखे और बिजली की व्यवस्था वे खुद अपने खर्चे से कर रही हैं'.

पढ़ें : हेलमेट है सफर का सच्चा साथी 'यमराज भी लौटने पर हो जाए मजबूर'

हो चुका है रुपए का आवंटन

मामले में अभनपुर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी जागेश्वर साहू ने कहा कि 'जर्जर कमरे में आंगनबाड़ी संचालित होने की खबर मिली है, लेकिन भवन निर्माण के लिए रुपए का आवंटन हो चुका है पर भवन नहीं बना. यह ग्राम सरपंच की उदासीनता को दर्शा रही है'.

Last Updated : Aug 17, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details