रायपुरः लोक शिक्षण संचनालय ने 10वीं और 12वीं का प्रश्न बैंक बेचने वाले बाबू को निलंबित किया है. वहीं एक अधिकारी को लाइन अटैच किया गया है. लोक शिक्षण संचनालय ने प्रश्न बैंक बेचने की शिकायत मिलने के बाद एक जांच कमेटी बैठाई थी. शुरुआती जांच में प्रश्न बैक बेचने वाले अधिकारी और बाबू पर कार्रवाई की गई.
10वीं और 12वीं का प्रश्न बैंक बेचने वाले दो लोगों पर कार्रवाई, बाबू हुआ निलंबित - Babu suspended in Raipur
रायपुर में लोक शिक्षण संचनालय ने 10वीं और 12वीं का प्रश्न बैंक बेचने वाले बाबू को निलंबित किया है. मामले में अधिकारी को लाइन अटैच किया गया है.
प्रश्न बैंक बेचने वाला बाबू निलंबित
जांच अधिकारी आरएस चौहान को माना बस्ती के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 के बाबू पन्ना लाल यादव को निलंबित किया गया है.