छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2023 के लिए बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, 2022 की भविष्यवाणी हुई थी सच - न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका

baba vanga 2022 prediction came true अब तक इंसानों की तरह ही देश समेत पूरे विश्व का भविष्य बताने वाले दो बड़े भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस हुए. baba vanga Prediction for New Year 2023 इनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई. नया साल आने को है ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आने वाला साल कैसा होगा. तो आज हम बाबा बेंगा की साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में बात करेंगे.baba vanga dangerous predictions for 2023

baba vanga Prediction for New Year 2023
बाबा वेंगा और भविष्यवाणियों का सच

By

Published : Dec 13, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 11:30 AM IST

रायपुर/नई दिल्ली: baba vanga Prediction for New Year 2023 :बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां कभी आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड नहीं की गईं. इसलिए हमेशा विवादों में रहती हैं कि ये उन्होंने कहा है या नहीं फिर ऐसा कहा जाता है कि आने वाले तीन हजार साल से भी ज्यादा वर्षों की भविष्यवाणियां बाबा वेंगा ने की है. ऐसे में हर कोई नए साल के आने पर बाबा वेंगा की कथित भविष्यवाणियों पर अपनी निगाह जमाए रखता है. भले ही कोई इसे सच माने या अंधविश्वास लेकिन वेंगा की भविष्यवाणियां आगे चलकर सही साबित हुईं थी.baba vanga 2022 prediction came true

बाबा वेंगा की साल 2023 के लिए भविष्यवाणियां : तो आईए जानते हैं आने वाले साल में बाबा वेंगा के मुताबिक क्या कुछ उथल पुथल हो सकता है.baba vanga dangerous predictions for 2023

1-लैब में बच्चा तैयार होने की बात :बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में बच्चे लैब में विकसित करेंगे. इतना ही नहीं माता-पिता अपने हिसाब से बच्चे का जेंडर और रंग तय कर सकेंगे. इस तरह आने वाले सालों में प्राकृतिक रूप से बच्चा पैदा होना बंद हो सकता है.

2-देश करेंगे जैविक हथियारों से हमला :बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि कोई देश जैविक हथियार से लोगों पर हमला कर सकता है. इस हमले में हजारों लोगों की जान जा सकती है. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार धमकी दे चुके हैं कि वह जैविक हथियारों की किसी भी सीमा तक जाने के लिए तैयार हैं.ऐसे में यूक्रेन और रसिया के बीच जैविक हथियार के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया जा सकता है.

3-न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका :बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में एशिया महाद्वीप में किसी न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका हो सकता है. इस धमाके का असर भारत पर भी हो सकता है. उन्होंने 2023 में परमाणु विस्फोट होने की भी बात कही थी.

बाबा वैंगा की 2022 की भविष्यवाणी जो हुई सच: बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी. उनमें अकाल की भविष्यवाणी थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी प्रीडिक्ट किया था कि दुनिया के देशों में तापमान में गिरावट आएगी. कई देशों में फसलों पर टिड्डियों का हमला बढ़ेगा. जिसका गहरा असर भारत पर पड़ेगा. भारत में फसलों पर टिड्डियों ने हमला किया. देश में भुखमरी भी देखने को मिल सकती है ये सब भविष्यवाणियां सच हुई.

5079 साल तक की कर चुके हैं भविष्यवाणी :बता दें कि बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हुई थी. दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने साल 5079 तक के समय की भविष्यवाणियां की थीं. बाबा वेंगा ने देश-दुनिया को लेकर कई ऐसी भविष्वाणियां की थी जो कि आगे चलकर सच साबित हुई. मालूम हो कि बाबा वेंगा ने बचपन में ही अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी.

कौन हैं बाबा वेंगा :बुल्गारिया की महिला फकीर बाबा वेंगा (baba vanga) ने 12 साल की उम्र में अपनी आंखों की रौशनी खो दी थी. जिसके बाद से ही उन्होंने भविष्यवाणियां करनी शुरू कर दीं. 11 अगस्त 1996 को बाबा वेंगा दुनिया को अलविदा कह गई. लेकिन वो वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर गई हैं. क्योंकि बाबा वेंगा का मानना था कि सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा. 11 अगस्त 1996 के दिन बाबा वेंगा ने अंतिम सांस ली.बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details