रायपुर: पूरे देश में कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन किया गया है. वहीं प्रदेश में भी इसका पूरा पालन किया जा रहा है. इस बीच सब बंद होने की वजह से बहुत से छोटे तबके वाले लोगों के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है, जिनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन के अलावा कई संस्था और लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं और अपना योगदान दे रही हैं.
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ को दिया PPE किट और N-95 मास्क - chhattisgarh ppe kit and n95 mask
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ इकाई ने 1 हजार 50 PPE किट और एक हजार N-95 प्रदेश को दान दिया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऐसे कठिन समय में यह मदद बेहद महत्वपुर्ण है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर को धन्यवाद दिया है.
![अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ को दिया PPE किट और N-95 मास्क azim prem ji foundation donation to chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6818133-thumbnail-3x2-cm.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर जानकारी दी है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ इकाई ने 1 हजार 50 PPE किट और एक हजार N-95 प्रदेश को दान दिया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऐसे कठिन समय में यह मदद बेहद महत्वपुर्ण है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 23 लोग को ठीक किया जा चुका है. वहीं 10 लोगों का इलाज राजधानी रायपुर के AIIMS में जारी है.