रायपुर :आजादी के 75वीं वर्षगांठ (Azadi ka amrit mahotshav) के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा (Story of Freedom Fighter Pandit Ramdayal Tiwari) है. इस खास मौके पर हम आपको ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हीं में से एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित रामदयाल तिवारी थे. इतिहासकार रमेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय आंदोलन में राजनीतिक और बौद्धिक चेतना की दृष्टि से पंडित रामदयाल तिवारी एक समवाहक के रूप में रूप है. जिनके नाम से रायपुर में पंडित आरडी तिवारी स्कूल भी है. पंडित रामदयाल तिवारी का नाम पूरे देश में गांधी मीमांसा नामक पुस्तक लिखने से हुआ जो कि काफी बड़ी किताब है, इस किताब की प्रशंसा गांधी जी और पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने भी की थी.''
कैसे लिया आजादी की लड़ाई में हिस्सा :इतिहासकार रमेंद्रनाथ मिश्र ने बताया "आजादी की लड़ाई में भाग लेने के साथ साथ पंडित रामदयाल तिवारी जी रचनात्मक लेखन से उन्होंने में देश को आजाद कराने के लिए जन जागरूकता का काम किया था. युवकों के लिए उन्होंने स्वराज प्रस्तुति की पुस्तक लिखी थी.इसके अलावा हमारे नेता नामक किताब युवकों के लिए लिखा था. उनके बहुत सारे लेख देश के समाचार पत्रों में छपते रहे. हिंदी सम्मेलन और राजनीतिक सम्मेलनों में बहुत सारी जिम्मेदारियों को निभाया. उनने जीवन में कोई कठिनाई नहीं थी. वो पढ़ने में होशियार थे. ऐसे में हर बाधाओं को उन्होंने आसानी से पार किया. आनंद समाज लाइब्रेरी के सामने पंडित रामदयाल तिवारी का निवास हुआ करता था. उनकी बेटी की शादी भारत छोड़ो आंदोलन के युवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामानंद दुबे से हुआ था."