रायपुर: राजधानी के थाना देवेंद्र नगर, खमतराई और कबीर नगर में एटीएम मशीन (Atm Machine) को तोड़कर नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) सहित 5 एटीएम बूथों को आरोपियों ने निशाना बनाया था. वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. जिसमें से पुलिस ने आजाद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. फरार तीन आरोपी की तलाश जारी है.
गिरफ्तार आरोपी आजाद मोहम्मद लगभग 6 सालों से ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा खमतराई रायपुर में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता था. आरोपी आजाद मोहम्मद एटीएम बूथ की जानकारी अपने साथियों को देता था. जिसके बाद चारों साथियों ने मिलकर ATM लूट की घटना बनाई. घटना में 3 और आरोपी शामिल है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अब तक फरार आरोपियों के संबंध में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. आरोपी आजाद मोहम्मद के कब्जे से पुलिस एक मोबाइल फोन, नकदी 2 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर लिया है.
ATM मशीन में सेंधमारी का मामला: दुर्ग पुलिस ने राजस्थान और एमपी से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार