अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्या होगा ज्योतिषीय असर, पढ़िए पूरी खबर - Ramlala Pran Pratishtha in Ayodhya
Ayodhya Ram Mandir 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह समारोह भारत ही नहीं समूचे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का असर पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस पर ज्योतिषियों की क्या राय है.
रायपुर:अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बेहद ही भव्य तरीके से की जा रही है. इसका असर सभी लोगों और जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के लिए अत्यंत सुखद योग बन रहे हैं. साथ ही भारत के और भी शक्तिशाली और लोकप्रिय देश के रूप में उभरकर सामने आने की बात ज्योतिषी कह रहे हैं.
ग्रहों की स्थितियां देश के लिए सुखद:ज्योतिषी एवं वास्तुविद डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है, "1 मार्च 2023 को जो ग्रहों की स्थितियां बन रही है. वह भारत के लिए अत्यंत सुखद है. पूरे भारत के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में राम के प्रभाव देखने को मिलेगा. निश्चित रूप से राम नाम का प्रभाव दुनिया में देश को आगे बढ़ाने में समर्थ होगा. भारत अत्यधिक शक्तिशाली एवं लोकप्रिय देश के रूप में उभर कर जनता के सामने आएगा."
"अयोध्या में हो रही चमत्कारी घटनाएं":ज्योतिष डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर का मानना है कि, "अयोध्यावासियों ने और आसपास के रहने वाले लोगों ने इस बात का अनुभव किया है. अयोध्या में ऐसी चमत्कारी घटनाएं हो रही है, जिससे विज्ञान भी आश्चर्यचकित है. कहीं पर वानर के दर्शन हो रहे हैं, कहीं पर जटायु महाराज पधार रहे हैं. ऐसी चर्चा हर तरफ हो रही है आपस में हो रही है.
सारा देश हो रहा है राममय: ज्योतिषियों के अनुसार, 22 जनवरी के नजदीक आते ही सारा देश राममय हो रहा है. इस दिन पूरे भारत के कई नगरों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा. कोई रामचरितमानस का वाचन करेगा, कुछ लोग राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे. जिसका उनको लाभ होगा. हम अपने संकटों को टालने के लिए जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भक्ति भावना से भगवान की पूजा करते हैं. इसका फल लोगों को मिलेगा. हालांकि अच्छे बुरे कर्म का फल व्यक्ति को भोगना ही पड़ता है.
जब लोग रामचरितमानस को पढ़ेंगे तो सारी दुनिया में इसका प्रचार प्रसार होगा. लोग उनके प्रवचन को सुनेंगे तो फिर एक-एक कर राम भक्त होते जाएंगे. पूरा देश समृद्ध होगा, वैभव की ओर जाएगा और खुशहाल होगा. देश की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस प्रकार निश्चित रूप से अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देश में एक नई क्रांति आएगी. नया जोश आएगा और देश सनातन संस्कृति की ओर तेजी से दौड़ने लगेगा. - महेन्द्र कुमार ठाकुर, ज्योतिष एवं वास्तुविद
रामचरितमानस की चौपाई का महत्व: ज्योतिषियों का मानना है कि रामचरितमानस की चौपाई एक मंत्र है, जिससे व्यक्ति की विभिन्न समस्याओं का निदान होता है. जैसे "सुनु सिय सत्य असीस हमारी, पूजिहि मन कामना तुम्हारी" इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को गौरी माता और जानकी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसी प्रकार "प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राखि कोसलपुर राजा" इस मंत्र का जाप कर कोई काम शुरू करते हैं तो अवश्य ही सफलता मिलती है. ऐसी ही बहुत सी चौपाइयां हैं, जिन पर व्यक्ति अगर नियमित रूप से 108 बार जाप करे तो उसके बहुत सारे संकट दूर हो सकते हैं.