अयोध्या धाम से पवित्र ज्योति कलश पहुंचा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने घर घर दीप जलाने की अपील की - राम मंदिर ज्योति कलश
Ram Mandir Jyoti Kalash रामलला प्राम प्रतिष्ठा को अब कुछ ही दिन बचे हैं. अयोध्या में विशेष अनुष्ठान चल रहे हैं. अयोध्या से राम भक्तों का दल पवित्र ज्योति कलश लेकर रायपुर पहुंचा.
रायपुर:श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंची. अयोध्या से ज्योति लेकर रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने राज्य अतिथि गृह पहुना में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा.
घर-घर ज्योति जलाने की सीएम साय ने की अपील:पवित्र ज्योति कलश रायपुर वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में रखा जाएगा. जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेशवासियों से घर घर ज्योति जलाने की अपील की है.
रामभक्तों का सात सदस्यीय दल रामजन्मभूमि से ज्योति कलश लाने गया था. इस दल में प्रग्नेश महेंद्र भाई पटेल, राजू साहू, अरविंद पटेल, आकाश पाल थे. मुस्लिम सम्प्रदाय से रज्जन अकील खान और शाहनवाज शामिल हुए जो भिलाई के रहने वाले हैं. रामभक्तों ने सीएम को अयोध्या का प्रसाद भी दिया.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विशेष अनुष्ठान अयोध्या में चल रहा है. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है. वाराणसी के वैदिक विद्वानों की अगुवाई में अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. रामलला आज अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. गर्भगृह में रामलला के प्रवेश पहले उनका विशेष स्नान किया जाएगा. उनके शरीर पर लेपन किया जाएगा. शुभ मुहूर्त में रामलला को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान किया जाएगा. 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन होगा.