छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में दिवाली, सुबह मंदिरों में विशेष पूजा, शाम को गंगा आरती - रामलला प्राण प्रतिष्ठा

Ram mandir Inauguration छत्तीसगढ़ में रामलला अभिषेक को लेकर उत्सव का माहौल है. प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष पूजा की जाएगी. Ganga Aarti in Chhattisgarh

Ram mandir Inauguration
छत्तीसगढ़ में गंगा आरती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 9:22 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 10:37 AM IST

रायपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए प्रभु राम के ननिहाल में जमकर तैयारी चल रही है. इस दिन छत्तीसगढ़ में दीवाली का माहौल रहेगा. सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा होगी. शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में रोशनी भी की जाएगी. संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नया रायपुर अटल नगर स्थित महानदी भवन में संस्कृति और पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये बाते कही.

अयोध्या यात्रा पर जल्द जा सकेंगे छत्तीसगढ़ के लोग:बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन कराने के लिए ‘श्री रामलला दर्शन योजना‘ शुरू करने का बड़ा फैसला लिया गया. इस योजना में 18 से 75 आयु वर्ग के लोगों को श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा करायी जाएगी. अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेशवासियों को अध्योया ले जाने के लिए व्यवस्थित और सुविधापूर्ण एक्शन प्लान पर जल्द काम शुरू करने को कहा.

राजिम मंदिर परिसर में भव्य कॉरिडोर:उज्जैन और वारणसी की तर्ज पर राजिम मंदिर परिसर में भी आने वाले दिनों में भव्य कॉरिडोर निर्माण किया जाएगा. बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन के लिए पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति विभाग को मिलकर काम करने के भी निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठ चारधाम की तर्ज पर होंगे विकसित:चारधाम यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठ सूरजपुर के कुदरगढ़, चन्द्रपुर के चन्द्रहासिनी मंदिर, रतनपुर महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर और दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके साथ ही गरियाबंद जिले के भूतेश्वर महादेव, जतमई घटारानी जलप्रपात, शिवमहापीठ, सिरकट्टी आश्रम और कोपरा के कोपेश्वर महादेव को ट्रॉयबल परिपथ के रूप में डेवलेप किया जाएगा.

पुरखौती मुक्तांगन में होगा पतंग उत्सव:रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में मकर संक्रांति के दिन भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंगबाजों को आमंत्रित किया जा रहा है. पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत रहेगा.

साय कैबिनेट से रामलला दर्शन योजना पास, सरकार रामभक्तों को कराएगी अयोध्या का तीर्थ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन

Last Updated : Jan 11, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details