रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए शासन प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रशासन शहरों चौक चौराहों पर सिग्नल में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है.
चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर के जरिए किया जा रहा लोगों को जागरुक
राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के लिए जागरुकता
बता दें कि 22 मार्च (रविवार) को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक देशभर में जनता कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद सिग्नल में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अवेयर करने का काम किया जा रहा है. जनता कर्फ्यू का असर पूरे शहर में दिखाई दे रहा है और शहर में लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वही नगर निगम की ओर से शहर के सभी जोन में दवाइयों और सैनिटाइजर का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 22, 2020, 1:59 PM IST