रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान संचालित किया है. वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों, व्यापारियों और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है.
वक्ता मंच के कार्यकर्ता फल विक्रेता को समझाते हुए वक्ता मंच ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण भी किया और बिना मास्क पहनकर घूम रहे लोगों को मास्क पहनाया. इस अवसर पर अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क लगाने, निश्चित अंतराल में साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, स्वच्छता बनाए रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी जनसामान्य को दिए गए. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला-पुरुषों को घर में ही सूती कपड़े का मास्क बनाने की जानकारी दी गई. जागरूकता अभियान के दौरान जनसामान्य ने कोविड टेस्टिंग सेंटर्स और अस्पतालों में जारी लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों की जानकारी दी.
वक्ता मंच के कार्यकर्ता सब्जी विक्रेता को समझाते हुए पढ़ें- रायपुर से निकलने वाले 500 टन कचरे से बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद
साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाए
नगर निगम से साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिए जाने की बात भी सामने आई. इस पर वक्ता मंच ने जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी देते हुए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया. वक्ता मंच ने कोरोना जागरूकता अभियान मुहिम में संयोजक शुभम साहू सहित डॉ. इंद्रदेव यदु, धनेश्वरी नारंग, दुष्यंत साहू, जितेंद्र नेताम, अरविंद राव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
कोरोना के खिलाफ जनजागरूकता अभियान छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए कई जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर में 2 हजार 545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 114 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 26 हजार 915 केस अभी हैं. वहीं 22 हजार 792 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 407 लोगों की मौत हो चुकी है.
सब्जी विक्रेता को समझाते हुए वक्ता मंच के सदस्य पंक्चर दुकान में समझाते हुए वक्ता मंच के कार्यकर्ता