रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है, हालांकि अब भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए शासन-प्रशासन विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है. जिसके तहत इन दिनों राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए ऑटो से घूम-घूमकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए कोरोना गाइडलाइन फॉलो करना तो अनिवार्य है ही, साथ ही वैक्सीनेशन का अपना महत्व है. इसे समझते हुए अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. हालांकि प्रदेश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों के चलते तरह-तरह की भ्रांतियों से घिरे हैं. जिसके कारण वे वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं. ऐसे लोगों के मन से वैक्सीन को लेकर नकारात्मकता हटाने और इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए ऑटो के माध्यम से गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.