छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राज्य में अब तक 932.1 मिलीमीटर औसतन बारिश

प्रदेश के कई जिलों में राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 932.1 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Average rainfall recorded in raipur is 932.1 mm.
राज्य में अब तक 932.1 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज

By

Published : Aug 26, 2020, 2:06 PM IST

रायपुर: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 932.1 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

एक जून से अब तक बारिश के आंकड़ें

  • कबीरधाम में 643.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बीजापुर जिले में 1991.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • सरगुजा में 647.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • सूरजपुर में 1108.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बलरामपुर में 855.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • जशपुर में 995.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोरिया में 876.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • रायपुर में 721.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बलौदाबाजार में 794.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • गरियाबंद में 811.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • महासमुन्द में 973.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • धमतरी में 799.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बिलासपुर में 967.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • मुंगेली में 698.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • रायगढ़ में 839.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • जांजगीर-चांपा में 833.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोरबा में 1075.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 852.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • दुर्ग में 689.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • राजनांदगांव में 673.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बालोद में 766.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बेमेतरा में 768.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बस्तर में 1033.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोण्डागांव में 1238.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कांकेर में 812.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • नारायणपुर में 1125.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • दंतेवाड़ा में 1329.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • सुकमा में 1175.1 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 26 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार ये रहे आंकड़े.

  • सरगुजा 27.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • सूरजपुर में 10.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बलरामपुर 71.1मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • जशपुर में 14.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोरिया में 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • रायपुर 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बलौदाबाजार में 11.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • गरियाबंद में 25.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • महासमुन्द में 17.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • धमतरी 5.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बिलासपुर में 11.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • मुंगेली 9.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • रायगढ़ में 38.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • जांजगीर-चांपा में 20.1मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोरबा में 14.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कबीरधाम में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बालोद में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बेमेतरा में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बस्तर में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कोण्डागांव में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • कांकेर में 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • नारायणपुर में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • दंतेवाड़ा में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • सुकमा में 12.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • बीजापुर में 6.9 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details