छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 May: रायपुर के अस्पतालों में कितने बेड खाली हैं, यहां देख लीजिए

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिससे लोग अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के बारे में जान सकते हैं.

availability of bed in raipur
जानिए कितने बेड खाली

By

Published : May 5, 2021, 1:30 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसरा रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31,781
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 10,888
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 3818
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16148
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 10467
टोटल एचडीयू बेड 1616
खाली एचडीयू बेड 376
टोटल आईसीयू बेड 3069
खाली आईसीयू बेड 401
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1076
खाली वेंटिलेटर 129
टोटल बेड अवेलेबल 15122

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15785 नए कोरोना मरीज, 210 की मौत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15 हजार 785 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 210 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 874 बेड खाली हैं.

मंगलवार को जिलों में मौतों का आकंड़ा

जिला मौत
रायपुर 39
दुर्ग 23
बिलासपुर 28
बस्तर 2
सरगुजा 5

ABOUT THE AUTHOR

...view details