छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली - beds in chhattisgarh hospitals

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिससे लोग अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी ले सकते हैं.

690 ICU beds vacant in Raipur
रायपुर हॉस्पिटल में 690 आईसीयू बेड खाली

By

Published : Jun 15, 2021, 11:28 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई थी. इस महीने हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी. अस्पतालों में बिस्तरों के लिए लोग चक्कर काटने लगे. शव गृहों में लाशों की लाइन लगने लगी और श्मशान घाट में एक साथ जलती कई चिताओं ने राज्य में उदासी पसार दी. लेकिन महीने के अंत और मई की शुरुआत में थोड़ी राहत मिली. वहीं अब जून में पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 540 बेड हैं. रायपुर के अस्पतालों में आईसीयू में 690 बेड खाली हैं.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत, सोमवार को मिले सिर्फ 600 मरीज

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31,540
बेड विथ O2 सपोर्ट 10,856
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 8,721
बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,094
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट 14,121
टोटल एचडीयू बेड 1,548
खाली एचडीयू बेड 1,012
टोटल आईसीयू बेड 2,723
खाली आईसीयू बेड 1,545
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1,023
खाली वेंटिलेटर 545
टोटल बेड अवेलेबल 25,342

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 57 1937
ऑक्सीजन बेड 3171 215 2956
एचडीयू बेड 527 29 498
आईसीयू बेड 768 78 690
वेंटिलेटर बेड 456 75 381

ABOUT THE AUTHOR

...view details