रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में इसके रोकथाम को लेकर प्रशासन भी नित नए-नए उपाय कर रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग और स्कैनिंग मशीन लगाई गई है. यह मशीन यात्रियों की सुरक्षा जांच के साथ-साथ यात्रियों के टिकट की भी जांच करेगी.
रेलवे स्टेशन में एंट्री लेने और बाहर निकलने वाले यात्रियों के टिकट, शरीर का तापमान अब इस मशीन के जरिए चेक किया जा रहा है. बता दें कि ऑटो थर्मल स्कैनिंग मशीन पर 2 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. जो दूर से यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और टिकट की जांच का ध्यान रख रहे हैं. रायपुर रेल मंडल में 12 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को संपर्क रहित 2 मशीनें लगाई गई हैं. जिससे यात्रियों की टिकट जांच, थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. रायपुर रेल मंडल ने कोविड-19 महामारी से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.