रायपुर :दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नल का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 27 से 30 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और इस होकर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया से चलने वाली 08741/ दुर्ग गोंदिया मेमू /08743 गोंदिया इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन.
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी गोंदिया/08742 गोंदिया दुर्ग स्पेशल ट्रेन.
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया स्पेशल ट्रेन.
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन.
नियंत्रित होने वाली गाड़ियां