छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में परेशान हैं रायपुर के ऑटो चालक, कर्ज लेकर चला रहे परिवार - due to lockdown

बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने ऑटो चालकों की कमर तोड़ कर रख दी है. अब इनका परिवार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. हालत यह हो गई है कि ऑटो चालक कर्ज लेकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.

auto-drivers-are-facing-trouble-due-to-lockdown-in-raipur
लॉकडाउन में परेशान हैं रायपुर के ऑटो चालक

By

Published : May 16, 2021, 9:42 PM IST

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर लगाए गए लॉकडाउनका असर रोज कमाने-खाने वाले तबके पर अधिक पड़ रहा है. राजधानी में लाॅकडाउन के कारण ऑटो नहीं चल रहे हैं.कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालकों की कमर टूट गई है. ऑटो चालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में अपना और अपना परिवार कैसे चलाएंगे, इस बात को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 9 अप्रैल से रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी लॉकडाउन लगाया गया. लॉकडाउन में ऑटो रिक्शा और यात्री बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रखा गया है.

लॉकडाउन में परेशान हैं रायपुर के ऑटो चालक, कर्ज लेकर चला रहे परिवार

राजधानी में करीब 15 हजार ऑटो

एक अनुमान के मुताबिक राजधानी रायपुर में 15 हजार से ज्यादा ऑटो रिक्शा है. कई परिवार इसी के भरोसे चलता है. लॉकडाउन के दौरान ऑटो भी पूरी तरह से बंद हो गए हैं. जिसके कारण ऑटो चालकों का परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. परिवार को अब आर्थिक समस्या के साथ ही कई तरह की परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. किसी तरह उधार लेकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. अधिकांश ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ियां फाइनेंस कराई हैं. जिसकी किस्त भरना भी मुश्किल होता जा रहा है.

लॉकडाउन में परेशान हैं रायपुर के ऑटो चालक

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान ऑटो ड्राइवर्स का जीना हुआ मुश्किल

सरकार से मदद की गुहार

ऑटो चालकों को शासन-प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी सहायता या आर्थिक मदद भी नहीं मिली है. ऑटो चालकों काफी मुश्किल में अपना परिवार चला रहे हैं. उन्हें गुजर-बसर करने में भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन आने वाले समय में परिवार किस तरह से चलेगा इसकी चिंता भी अभी से सताने लगी है. जिस तरह से दिल्ली सरकार ऑटो चालकों, टैक्सी वालों को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है. ऐसी ही मदद की आस प्रदेश सरकार से भी ऑटो चालक लगाए हुए हैं.

ऑटो चालक और उनका परिवार

ऑटो के पहिए जाम

कुछ दिनों पहले प्रशासन ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल में आने-जाने के लिए कुछ ऑटो चालकों को अनुमति दी थी, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे ऑटो चालक हैं, जिनके ऑटो पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से खड़े हैं. पिछले साल से स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण भी ऑटो चालकों की कमाई भी पूरी तरह से बंद हो गई है. वहीं संक्रमण के बढ़ने के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यदि यही हालात रहे तो इनको रोजी-रोटी का संकट पूरी तरह से खड़ा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details