छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के ऑटो ड्राइवर ने गाजीपुर में खुद को किया आग के हवाले - एसपी योगेश कुमार

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ऑटो रोककर खुद को आग के हवाले कर दिया. राहगीरों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

auto-driver-set-himself-on-fire-at-road-in-lucknow
फाइल

By

Published : Jan 29, 2021, 5:59 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ऑटो रोककर खुद को आग के हवाले कर दिया. राहगीरों ने इस घटना को देख पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर जानकारी दी. युवक के खुद को आग लगाने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद कांग्रेस नेता ने खाया जहर, जानें पूरा मामला


महेश कुमार चंद्रा कश बुरखुंदा तहसील संत कबीरदास छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. युवक ने देर रात को लखनऊ में सी-ब्लॉक इरम कॉलेज के सामने ऑटो को अचानक रोककर एकाएक खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक को बीच सड़क पर आग लगाता देख मौजूद स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को आग से बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:बीजापुर: जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या

एसपी योगेश कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी महेश कुमार चंद्रा कश ने आज इरम कॉलेज सामने खुद को आग लगा लिया. उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. युवक लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में किराए पर रहकर ऑटो चलाता है. फिलहाल आग लगाने के पीछे इसका कारण क्या है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details