छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़क पर उतरे ऑटो चालक

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पूरे देश भर में विरोध चल रहा है. राजधानी रायपुर में भी ऑटो चालक किराया बढ़ाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं.

Auto driver protests in Raipur
पेट्रोल-डीजल के विरोध में सड़क पर उतरे ऑटो चालक

By

Published : Feb 24, 2021, 9:09 PM IST

रायपुरःपूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ऑटो चालकों ने भी विरोध जताया है. रायपुर के भारत माता चौक पर ऑटो चालक ने सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.

ऑटो चालको का प्रदर्शन

ऑटो चालक ने गोगांव से लेकर रेलवे स्टेशन गुढ़ियारी भारत माता चौक तक रैली निकाली. जिसमें ऑटो चालक यात्री किराया बढ़ाने की मांग की. ऑटो चालकों ने बताया कि लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से दैनिक जीवन में प्रभाव पड़ रहा है.

-पेट्रोल-डीजल के रेट को सरकार ने मार्केट पर छोड़ दिया है: कृष्णपाल गुर्जर

बिगड़ रहा ऑटो चालकों का बजट

ऑटो चालकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से अब बजट बिगड़ रहा है. जिसके कारण ऑटो चालक किराया बढ़ाने के लिए अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. चालक सवारी से भी हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि वो भी हमारा साथ दें. चालकों ने कहा कि 25 फरवरी से गोगांव से लेकर रेलवे स्टेशन तक का किराया 40 रुपये लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details