रायपुरः कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण बड़े-बड़े उद्योग धंधे, ट्रेन, बस, ऑटो और टैक्सी के पहिए थम गए थे, लेकिन परिवहन विभाग ने दो महीने के लंबे समय के बाद मंगलवार को नियम और शर्तों के साथ ऑटो और टैक्सी चलाने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद सुबह से ही राजधानी रायपुर की सड़कों पर टैक्सी और ऑटो नजर आ रहे हैं.
परिवहन कार्यालय की ओर से जिन नियम और शर्तों के तहत ऑटो और टैक्सी चलाने की अनुमति मिली है, उससे लेकर टैक्सी और ऑटो के ड्राइवर खासे परेशान और नाराज हैं. उनका कहना है कि 2 महीने के लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से बंद थी और परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में उन्हें ऑटो चलाने का तो परमिशन मिल गई है, लेकिन नियम और शर्तों के कारण अभी भी वही समस्या खड़ी है. उनका कहना है कि दिन भर में दो से तीन ट्रेन आ रही है, जिसमें सवारी मिलना बहुत मुश्किल है. वहीं लॉकडाउन के दौरान उन्हें सरकार की ओर से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली, जिसे लेकर भी ऑटो चालकों में नाराजगी है.