छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

auspicious time of april: अप्रैल महीने के शुभ मुहूर्त के अनुसार करिए शुभ कार्यों की प्लानिंग ! - पुष्य नक्षत्र का प्रभाव

प्रथम पूर्णिमा का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. यह स्नान दान वाली पूर्णिमा है. हनुमान जयंती की पूर्णिमा नए वाहन की खरीद बिक्री, रजिस्ट्री, गृह प्रवेश के लिए बहुत उपयुक्त है. आज के शुभ दिन श्री हनुमान जी की पूजा कर, कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है.auspicious times for registry

auspicious times for registry
अप्रैल में इतने हैं शुभ मुहूर्त

By

Published : Apr 1, 2023, 5:39 PM IST

अप्रैल के शुभ मुहूर्त के बारे में जानिए

रायपुर:हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. इसशुभ दिन टूटे फूटे मकान में भी हनुमान जी की आराधना करके शुभ गृहप्रवेश किया जा सकता है. यह दिन आयंबिल ओली समाप्ति का भी दिवस है. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि का भी दिवस है. इस शुभ दिन सभी तरह के संस्कार जैसे अन्नप्राशन, पुंसवन, सीमंत आदि भी किए जा सकते हैं. 7 अप्रैल वैशाख महीने का पहला दिन है, इस दिन भी नया मकान गृहप्रवेश, रजिस्ट्री, वाहन क्रय विक्रय किया जा सकता है. शुक्र ग्रह इस समय स्वग्रहीय रहेंगे और शुक्रवार होना इसे शुभ बना रहा है. चित्रा नक्षत्र, हर्षण योग कौलव करण में यह शुभ कार्य किया जा सकता है.

कालाष्टमी पर जमीन की खरीद बिक्री शुभ:13 अप्रैल गुरुवार को कालाष्टमी तिथि भी विभिन्न संस्कारों, गृह प्रवेश, नए गाड़ियों की खरीदी बिक्री, रजिस्ट्री आदि के लिए शुभ है. कालाष्टमी अपने आप में एक शक्तिशाली मुहूर्त माना गया है. इसी तरह 16 अप्रैल रविवार उच्च के सूर्य में वरुथिनी एकादशी जयंती, वल्लभाचार्य जयंती, त्रिपुष्कर योग में नए वाहनों का क्रय-विक्रय जमीन की रजिस्ट्री गृहप्रवेश आदि करना शुभ माना गया है. एकादशी की बात करें तो यह, धनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, शुक्ल योग, बालव और कौलव करण के शुभ प्रभाव में मनाई जाएगी.


22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती:अक्षय तृतीया, बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा के प्रारंभ की तिथि, गाड़ियों की खरीद बिक्री, गृहप्रवेश, रजिस्ट्री, शादी करने के लिए 22 अप्रैल का दिन बहुत शुभ है. इस समय उच्च का चंद्रमा उच्च का सूर्य, स्वग्रहीय होने के साथ ही शुक्र और शनि का सुंदर योग बना रहा है. नए वस्त्र, नए बर्तन, सोना चांदी आदि खरीदने के लिए भी यह दिन बहुत शुभ माना गया है. सभी तरह की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इसे विशुद्ध मुहूर्त भी कहते हैं. इस दिन खरीदी हुई चीजें अक्षय रहती है.

Hanuman Jayanti 2023: इस साल हनुमान जयंती 2023 क्यों है बेहद खास, जानिए वजह

27 अप्रैल को गुरु पुष्य का संयोग:गुरुवार के दिन गुरु पुष्य योग का सुंदर संयोग बन रहा है. आज के शुभ दिन सुबह 7 बजे से पुष्य नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. धृति योग, विश कुंभकरण, गुरु पुष्य की युति सभी तरह की खरीदारी और गृहप्रवेश के लिए शुभ मानी गई है. इसके साथ ही आज के दिन गाड़ियों की खरीद बिक्री, जमीन जायदाद का क्रय विक्रय, रजिस्ट्री कराना, नामांतरण कराना, गृह प्रवेश करना बहुत ही शुभ माना गया है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अहोरात्र का सुंदर संयोग बन रहा है. यह तिथि जातकर्म, नामकरण, अन्नप्राशन और रत्नों को धारण करने के लिए भी शुभ है.

बगलामुखी जयंती पर पुष्य नक्षत्र का प्रभाव:28 अप्रैल 2023 यानी शुक्रवार की तिथि माता बगलामुखी जयंती के रूप में जानी जाती है. इस दिन भी पुष्य नक्षत्र का प्रभाव देखने को मिलेगा. शुक्र पुष्य युति, सकारात्मक है. माता बगलामुखी, दुर्गा अष्टमी, भरणी में सूर्य के सुखद संयोग बन रहे हैं. सभी तरह के संस्कार, दोलारोहन, लतापादपारोहण आदि के लिए यह मुहूर्त बहुत ही शुभ है. इसलिए आज के शुभ दिन भी गृह प्रवेश, रजिस्ट्री, नामांतरण, वाहन क्रय विक्रय करना बहुत ही शुभ है. शुक्रवार अपने आप में एक सौम्यता का सूचक है. भौतिक वस्तुओं की खरीदारी करना, आज के दिन विशेष परिणाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details