रायपुर:हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. इसशुभ दिन टूटे फूटे मकान में भी हनुमान जी की आराधना करके शुभ गृहप्रवेश किया जा सकता है. यह दिन आयंबिल ओली समाप्ति का भी दिवस है. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि का भी दिवस है. इस शुभ दिन सभी तरह के संस्कार जैसे अन्नप्राशन, पुंसवन, सीमंत आदि भी किए जा सकते हैं. 7 अप्रैल वैशाख महीने का पहला दिन है, इस दिन भी नया मकान गृहप्रवेश, रजिस्ट्री, वाहन क्रय विक्रय किया जा सकता है. शुक्र ग्रह इस समय स्वग्रहीय रहेंगे और शुक्रवार होना इसे शुभ बना रहा है. चित्रा नक्षत्र, हर्षण योग कौलव करण में यह शुभ कार्य किया जा सकता है.
कालाष्टमी पर जमीन की खरीद बिक्री शुभ:13 अप्रैल गुरुवार को कालाष्टमी तिथि भी विभिन्न संस्कारों, गृह प्रवेश, नए गाड़ियों की खरीदी बिक्री, रजिस्ट्री आदि के लिए शुभ है. कालाष्टमी अपने आप में एक शक्तिशाली मुहूर्त माना गया है. इसी तरह 16 अप्रैल रविवार उच्च के सूर्य में वरुथिनी एकादशी जयंती, वल्लभाचार्य जयंती, त्रिपुष्कर योग में नए वाहनों का क्रय-विक्रय जमीन की रजिस्ट्री गृहप्रवेश आदि करना शुभ माना गया है. एकादशी की बात करें तो यह, धनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, शुक्ल योग, बालव और कौलव करण के शुभ प्रभाव में मनाई जाएगी.
22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती:अक्षय तृतीया, बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा के प्रारंभ की तिथि, गाड़ियों की खरीद बिक्री, गृहप्रवेश, रजिस्ट्री, शादी करने के लिए 22 अप्रैल का दिन बहुत शुभ है. इस समय उच्च का चंद्रमा उच्च का सूर्य, स्वग्रहीय होने के साथ ही शुक्र और शनि का सुंदर योग बना रहा है. नए वस्त्र, नए बर्तन, सोना चांदी आदि खरीदने के लिए भी यह दिन बहुत शुभ माना गया है. सभी तरह की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इसे विशुद्ध मुहूर्त भी कहते हैं. इस दिन खरीदी हुई चीजें अक्षय रहती है.