छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19 साल बाद इतने शुभ दिन आया रक्षाबंधन, इस मुहूर्त में बांधिए राखी

19 साल बाद रक्षाबंधन और आजादी का पर्व एक साथ 15 अगस्त को पड़ रहा है. देश भर से बहनें सीमा पर और हमारी सुरक्षा में तैनात भाइयों को राखी भेज रही हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 14, 2019, 6:51 PM IST

रायपुर: भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक राखी हम सभी उल्लास के साथ मनाते हैं. 19 साल बाद रक्षाबंधन और आजादी का पर्व एक साथ 15 अगस्त को पड़ रहा है. देश भर से बहनें सीमा पर और हमारी सुरक्षा में तैनात भाइयों को राखी भेज रही हैं.

इस मुहूर्त में बांधिए राखी

जिनके भाई साथ हैं वे टीका लगाकर, राखी बांधकर, मुंह मीठा करा कर भाई को राखी बांधेंगी. जिनके भाई दूर हैं उन्होंने ढेर सारी दुआओं के साथ राखी भेज दी होगी. सिर्फ खून के रिश्ता ही नहीं बल्कि भावनाओं के साथ हमारे जीवन में कोई न कोई भाई ऐसा होता है, जिसे हम राखी बांधते हैं. तो आइए जान लेते हैं इस साल के शुभ मुहूर्त और उनका महत्व.

इस बार रक्षाबंधन का पर्व श्रवण नक्षत्र में पड़ रहा है और इसके लिए शुभ मुहूर्त पर नजर डाल लेते हैं-

  • सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक.
  • दोपहर को 2 बजे से 4:30 बजे तक का मुहूर्त, शुभ मुहूर्त माना जाएगा.
  • इस बार 19 साल बाद 15 अगस्त के दिन राखी का पर्व मनाया जाएगा, साथ ही राखी का पर्व भद्र के साए से मुक्त रहेगा इसलिए निश्चिंत होकर पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है.
  • सूर्यास्त से पहले ही राखी बांधना शुभ होगा क्योंकि 15 अगस्त की शाम को 5:58 पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी. इस बार रक्षाबंधन के दिन श्रावण नक्षत्र और सौभाग्य योग भी है.
  • सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और पूर्णिमा तिथी का प्रारंभ 14 अगस्त को दोपहर 3:45 से हो रहा है और इसका समापन 15 अगस्त की संध्या 5:58 पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details