छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Super Cross Bike Racing Championship: रायपुर के बूढ़ा तालाब में लोगों ने देखा रफ्तार का रोमांच - रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में बाइक राइडर्स

रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में डर्ट बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आयोजन में बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया. दर्शकों ने यहां रफ्तार का रोमांच देखा.

Raipur Budha Talab Outdoor Stadium
बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम

By

Published : Mar 6, 2022, 10:19 PM IST

रायपुर: रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में 5 और 6 मार्च को डर्ट बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार को इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आयोजित किया गया था. आज के इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल भी बाइक राइडिंग का लुत्फ उठाते नजर आए. आउटडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल खुद बाइक राइड करते हुए नजर आए. इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया है.

दर्शकों ने देखा रफ्तार का रोमांच

80 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

दो दिवसीय बाइक रेसिंग प्रतियोगिता में आज सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक सब में काफी उत्साह नजर आया.इस प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ बाइक राइडर्स और 12 साल से 18 साल के बच्चों के लिए भी इस प्रतियोगिता में अलग से स्पर्धा आयोजित की गई थी

दर्शकों की प्रतिक्रिया

ईटीवी भारत को दर्शकों ने बताया कि, दो दिवसीय बाइक रेसिंग प्रतियोगिता में उन्हें काफी मजा आया. रायपुर में ऐसा माहौल लंबे समय बाद देखने मिला है. सैकड़ों की संख्या में दर्शक बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का मजा लेते नजर आए. बच्चों से लेकर बड़े तक, सबने इस दौरान स्टेडियम में काफी मजा किया. बच्चों की रेसिंग प्रतियोगिता भी काफी अच्छी रही.

यह भी पढ़ें:Bhupesh Baghel Bike Riding: सीएम भूपेश ने सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप में चलाई बाइक

आम बाइक रेसिंग प्रतियोगिता से अलग होती डर्ट बाइक रेसिंग

बता दें कि, डर्ट बाइक रेसिंग प्रतियोगिता (Super Cross Bike Racing Championship) आम बाइक रेसिंग प्रतियोगिता से काफी अलग होती है. इसके लिए अलग से ढीली और गीली मिट्टी का रनवे बनाया जाता है, जिसमें रेसर तेजी से बाइक दौड़ा सकें. वहीं, रनवे में कई तरह के हर्डल्स भी बनाए जाते हैं, जिसमें बाइक राइडर्स अपनी कला का प्रदर्शन कर सके. इस तरह की प्रतियोगिता के लिए बाइक भी अलग तरह की इस्तेमाल की जाती है. इस तरह की बाइक काफी हल्की रहती है और हवा में आसानी से कलाबाजी लगा सकती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details