छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग से कुकर्म की कोशिश, आरोपी को लोगों ने पीटा - नाबालिग से रेप की कोशिश

रायपुर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 7 साल के नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म की कोशिश की. मामले की जानकारी होते ही गुस्साए लोगों ने व्यक्ति को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Attempt to rape in raipur
नाबालिग से कुकर्म की कोशिश

By

Published : Jan 12, 2021, 10:49 PM IST

रायपुर:बिरगांव नगर निगम के उरला थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 7 साल के नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मामले की जानकारी होते ही आक्रोशित स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह लहूलुहान हो गया. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

उरला पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना की शिकायत मिली जरूर है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जांच और बच्चे का मेडिकल कराने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. कैलाश नगर से कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाया है.

पढ़ें-जशपुरः दो नाबालिग लड़कियों से रेप की कोशिश

जांच में जुटी पुलिस

उनका कहना है कि अधेड़ ने बच्चे से मारपीट कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया है.अभी इसकी जांच की जा रही है. बच्चे का मेडिकल कराया जाएगा और बच्चे से भी पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही स्थिति साफ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details