छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Attempt to kidnap girl student in Raipur: रायपुर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, हिरासत में ऑटो चालक - latest raipur news

Attempt to kidnap girl student in Raipur: रायपुर में दिनदहाड़े छात्रा की अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने ऑटो से कूदकर अपहरणकर्ता के चंगुल से अपनी जान बचाई. छात्रा की शिकायत के बाद ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

auto driver arrested
ऑटो चालक गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2022, 5:19 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े कॉलेज से घर लौट रही छात्रा की अपहरण की कोशिश (Attempt to kidnap girl student in Raipur) की गई. अपहरण करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि ऑटो चलाने वाला था. छात्रा को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसने चलती ऑटो से कूदकर अपने आप को बचाया. मामला गंज थाना क्षेत्र का है. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक मुश्ताक अली को हिरासत में लिया है.



चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान

छात्रा ने इसकी शिकायत गंज थाना में की है. छात्रा ने बताया कि 'वह बिरगांव की रहने वाली है और डागा कॉलेज में पढ़ाई करती है. वह कॉलेज के पास ऑटो में बैठी. उस दौरान एक और व्यक्ति ऑटो में बैठा था. जिसे ऑटो चालक ने 200 रुपये देकर नीचे उतार दिया. उसके बाद ऑटो चालक ने स्पीड बढ़ा दी और बिरगांव को ऑटो न ले जाकर दूसरी ओर ले जा रहा था. छात्रा ने इसका विरोध किया तो ऑटो की स्पीड और बढ़ा दी गई. उसके बाद छात्रा चलती ऑटो से कूद गई. आसपास के ऑटो वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें:Insurance Policy Cancellation fraud In Raipur: तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी


ऑटो रोकने बोली नहीं रोका तो कूदना पड़ा

पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑटो चालक उसका अपहरण करना चाहता था. बड़ी तेजी से वह ऑटो चला रहा था. जब ऑटो रोकने की बात कही तो वह रुका नहीं. ऑटो की स्पीड और तेज कर दी गई. इसके बाद ऑटो से कूदना पड़ा. फिर इसकी सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से अपने पिता को दी. फिर वे आए और उसकी शिकायत की गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी ऑटो चालक मुस्ताक अली उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अलिहा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वो खमतराई इलाके में रहता है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details