छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनने को लेकर कलाकारों में खुशी का माहौल - फिल्म सिटी बनाने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद से प्रदेश के छत्तीसगढ़ी कलाकार और डायरेक्टरों में खुशी का माहौल है.

फिल्म सिटी बनने को लेकर कलाकारों में खुशी का माहौल

By

Published : Sep 14, 2019, 9:47 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. साथ ही बाहर से फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर को 70 फीसदी सब्सिडी और हर ब्लॉक में फिल्म थियेटर खोलने की बात कही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ी कलाकार और डायरेक्टरों में खुशी का माहौल है.

फिल्म सिटी बनने को लेकर कलाकारों में खुशी का माहौल

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इसे स्वागत योग्य बताया और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों को जब सब्सिडी मिल रही है, तो छत्तीसगढ़ में काम करने वाले लोगों को भी सब्सिडी मिलनी चाहिए. साथ ही थियेटर का जो निर्माण गांव में किया जाएगा, वह छत्तीसगढ़ी दर्शकों के लिए फायदेमंद होगा.

छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए सुनहरा अवसर
वहीं कुछ निर्देशकों का कहना है कि सरकार द्वारा यह अच्छी पहल है और ऐसा होना चाहिए, लेकिन पूर्व सरकार ने भी फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन वह मूर्त रूप नहीं ले पाए, अगर यह मूर्त रूप लेती है, तो छत्तीसगढ़ की इंडस्ट्री के लिए यह बेहद सुनहरा अवसर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details