रायपुर: छत्तीसगढ़ आज स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर साल 2000 को इसका गठन हुआ था और ये भारत का 26वां राज्य बना था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य का जनक कहा जाता है. अटल जी का सप्रेशाला मैदान में जनता से किया गया ये वादा सूबे में गूंजता रहेगा कि ‘आप मुझे 11 सांसद दीजिए, मैं आपको छत्तीसगढ़ दूंगा’
हमर 19 बछर: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर याद आ रहे हैं अटल जी - भारत का 26वां राज्य
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य का जनक कहा जाता है. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनने के करीब एक साल बाद राज्य बनने का सपना साकार हुआ था.
केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनने के करीब एक साल बाद ये सपना साकार हुआ. साल 2000 में जुलाई महीने में लोकसभा और अगस्त में राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी. 4 सितंबर 2000 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया.
एक नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था. राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी थे. 2003 में हुए पहले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 50 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की, जो सिलसिला 2018 तक बदस्तूर जारी रहा. 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अप्रत्याशित 68 सीटें कर 15 साल के सत्ता के सूखे को खत्म किया. वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार है.