छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर रायपुर राजभवन में एट होम फंक्शन - राजभवन में स्वागत समारोह

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह काफी खास रहने वाला है. छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की गणतंत्र दिवस परेड में झांकी के साथ ही प्रदेश के सम्माननीय लोगों को राज्यपाल सम्मानित भी करेंगे. At home function at Raj Bhavan

At home function
राजभवन में स्वागत समारोह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:43 AM IST

रायपुर:गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के कई लोगों को सम्मानित करेंगे. राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमे पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित लोग, जनप्रतिनिधियों सहित अलग अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

राजभवन में एट होम फंक्शन:राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम 5:15 बजे से एट होम फंक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने विभिन्न विभागों की बैठक ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजभवन परिसर और उसके आस-पास की साफ-सफाई, रोशनी और झालर व्यवस्था, ट्रैफिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, आमंत्रण पत्रों की प्रिंटिंग और अन्य व्यवस्था के संबंध में सभी आवश्यक निर्देश दिये गये.

बैठक में राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव एवं विधि अधिकारी नीरू सिंह, रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्र सहित राजभवन के अधिकारी और रायपुर कलेक्टोरेट, लोकनिर्माण, बिजली, उद्यानिकी, आयुष विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

गणतंत्र दिवस परेड में मुरिया दरबार की झांकी:नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति को इस बार पूरा देश देखेगा. बस्तर के मुरिया दरबार की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित किया गया है.

क्या है मुरिया दरबार:75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की एक रस्म मुरिया दरबार की रस्म है. इस रस्म में प्रदेश का राजा दरबार लगाता है और जनता की समस्याएं सुनता है. पिछले 600 सालों से ये परंपरा चली आ रही है. पहले राजा इस रस्म को निभाते थे लेकिन अब प्रदेश का मुख्यमंत्री मुरिया दरबार में शामिल होकर इस रस्म को निभाता है.

जशपुर की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी बाई से पीएम मोदी का सीधा संवाद , सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक
भगवान राम जी के दर्शन के लिए उल्टे पांव पदयात्रा कर रहे डोंगरगढ़ के मेहुल लखानी
बलौदाबाजार में पीएम जनमन योजना कार्यक्रम आयोजित, टंकराम वर्मा ने हर व्यक्ति को लाभ मिलने का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details