रायपुर:गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के कई लोगों को सम्मानित करेंगे. राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमे पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित लोग, जनप्रतिनिधियों सहित अलग अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.
राजभवन में एट होम फंक्शन:राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम 5:15 बजे से एट होम फंक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने विभिन्न विभागों की बैठक ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजभवन परिसर और उसके आस-पास की साफ-सफाई, रोशनी और झालर व्यवस्था, ट्रैफिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, आमंत्रण पत्रों की प्रिंटिंग और अन्य व्यवस्था के संबंध में सभी आवश्यक निर्देश दिये गये.