रायपुर : रविवार 21 जून को सूर्यग्रहण लगा है ,जो साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार सूर्य ग्रहण के समय ग्रह नक्षत्रों का ऐसा अद्भुत संयोग बनने जा रहा है, जो पिछले 500 साल में नहीं बना. इसका खासा असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा यानी कि दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान इसका आंशिक असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा.
खगोल शास्त्री नंदकुमार चक्रधारी ने बताया कि आज सुबह 10:40 से सूर्य ग्रहण लग चुका है और 12:10 पर सूर्य का 70 प्रतिशत भाग जो है पूरी तरह से ढक जाएगा. वहीं 1:58 पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सूर्यग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार जो संयोग बना है, उसमें सूर्य बिल्कुल कर्क रेखा के ऊपर मौजूद है.
दोपहर के बाद खोला जाएगा मंदिर का पट
आज पूरे साल का सबसे बड़ा दिन होता है. बता दें कि यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है और शनिवार रात 10:25 से ही सूतक लग गया है. आज दोपहर के बाद सभी मंदिर खोले जाएंगे तब तक किसी प्रकार पूजा अर्चना नहीं की जाएगी.