रायपुर: राजधानी में सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति को लेकर प्रदर्शन कर रहा (assistant teacher protest in chhattisgarh ) है. महासमुंद के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ की जिला अध्यक्ष वनमती भोई ने बताया कि " सहायक शिक्षक वर्ग 3 ने वेतन विसंगति को लेकर पिछले साल दिसंबर महीने में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. उस समय भी सरकार ने वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया था. इतने महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने मांगों पर अमल नहीं किया. जिसके बाद आज फिर से सहायक शिक्षक प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.'' उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक वर्ग 1 और सहायक शिक्षक वर्ग 2 के वेतन में लगभग 10 से 12 हजार रुपये का अंतर है. इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों में नाराजगी: सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि "कांग्रेस ने सरकार बनने के पहले वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था. सरकार बने 3 साल हो गए. बावजूद इसके सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति अब तक दूर नहीं हो पाई है. जिसके कारण सहायक शिक्षकों में नाराजगी और आक्रोश भी देखने को मिला.''