रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मरवाही विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजदू रहे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री दिवगंत अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट खाली हुई थी. जिसके बाद 3 नंवबर को मरवाही सीट पर उपचुनाव हुआ था. 10 नंवबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णकांत ध्रुव ने बीजेपी के गंभीर सिंह को 38 हजार 132 वोटों से मात दी. केके ध्रुव ने जीत के बाद ETV भारत से खास बातचीत की थी और कहा था कि वे पहले बीमारी का इलाज करते थे, अब समस्या का भी इलाज करेंगे.
सीएम बघेल नवनिर्वाचित विधायक को बुके देते हुए पढ़ें- केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'अब बीमारी के साथ-साथ जनता की समस्याओं का भी होगा इलाज'
लंबे वक्त तक मरवाही के लोगों के लिए किया काम
डॉ. केके ध्रुव ने लंबे वक्त तक मरवाही में ही लोगों का इलाज किया है. मरवाही क्षेत्र में वे लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं. अब उन्हें मरवाही की जनता ने भरपूर भरोसा देकर विशाल जीत दिलाई है. इसे लेकर हमने जब उनसे पूछा कि वो किस तरह से अब लोगों की नब्ज पकड़ेंगे, तो इस पर केके ध्रुव ने जवाब दिया कि डॉक्टर के तौर पर वे पहले बीमारी का इलाज करते थे, अब जनता का प्रतिनिधि बनने के बाद बीमारी के साथ उनकी समस्या का भी इलाज करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत नवनिर्वाचित विधायक को बुके देते हुए जनता और पार्टी की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा
केके ध्रुव ने कहा था कि मरवाही उपचुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा गया है. चुनाव जीतने के बाद पार्टी और जनता की उम्मीदों को लेकर ध्रुव ने कहा कि जनता का जनादेश मिला है, भारी बहुमत से जीत हुई है, तो उनका पूरा फोकस क्षेत्र के विकास पर होगा. ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे. आने वाले दिनों में वे चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. मरवाही की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर बुनियादी चीजों में किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी आलाकमान ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर मैं 100 फीसदी खरा उतरूं, यही मेरी कोशिश होगी. सरकार के तमाम विकास कार्यों और योजनाओं का मरवाही की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, यही मेरी कोशिश होगी.