छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Assembly Elections 2023: कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पार्टी में दो फाड़, फिर बघेल और सिंहदेव हुए आमने सामने

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही प्रदेश कांग्रेस में आपसी मतभेद भी खुलकर सामने आने लगे हैं. एक ओर जहां सीएम बघेल ने संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर एतराज किया है. उनका मानना है कि जब सभी के परफर्मेंस ठीक चल रहे हैं तो फिर बदलाव की कोई जरूरत नहीं. Raipur latest news

Differences between TS Singhdev and CM Baghel
बघेल और सिंहदेव

By

Published : Mar 12, 2023, 8:18 PM IST

रायपुर: प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल फिर आमने सामने हैं. सीएम बघेल ने जहां संगठन में बदलाव पर जोर दिया है, तो वहीं टीएस सिंहदेव इसे गैरजरूरी बताकर विरोध जता रहे हैं. इसके पहले भी टीएस सिंहदेव अपने इस तरह के बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं. रविवार को जब सीएम भूपेश बघेल से टीएस सिंहदेव के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैंने बयान नहीं देखा है. अब महाराज साहब तो बोलते रहते हैं."

संगठन में बदलाव को लेकर नाखुश हैं बाबा:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव संगठन में बदलाव के निर्णय से नाखुश हैं. टीएस बाबा का कहना है कि "75 की सरकार आपकी है तो संगठन में बदलाव करने का कोई औचित्य नहीं है." पहले भी पार्टी में मतभेद सामने आए थे. कभी टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल आमने सामने हुए तो कभी चरणदास महंत. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने मुद्दे को लेकर हमेशा सतर्कता बरती और पार्टी को कोई बड़ा डैमेज नहीं होने दिया."

ts singhdeo visit bilaspur: मुख्यमंत्री के चेहरे पर टीएस सिंहदेव ने कहा "अभी बाबा का नंबर नहीं लगा"

सीएम न बन पाने की दिख ही जाती है टीस: विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद ढाई ढाई साल के फार्मूले ने काफी सुर्खियां बटोरी. हालांकि इस पर कभी किसी ने खुलकर नहीं बोला. बावजूद इसके टीएस सिंहदेव की टीस गाहे बगाहे दिख ही जाती है. कभी वो सीएम बनने से इनकार की बात करते हैं तो कभी कहते हैं कि कौन सीएम नहीं बनना चाहता. रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भी उन्होंने मौका मिलने पर परफार्मेंस करके दिखाने की बात कही थी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले संगठन में बदलाव पर सवाल उठा उठाकर उन्होंने एक बार फिर मतभेदों को खुला मंच दे दिया है. हालांकि सीएम बघेल इसे हल्के अंदाज में लेकर डैमेज कांट्रोल करने की कोशिश में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details