छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amit Shah Visit To Durg: अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी, कहा- सरोज दीदी का जन्मदिन मनाने आ रहे - गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah Visit To Durg विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा भी शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और उनके बयानों पर पलटवार करने से सीएम बघेल जरा भी नहीं चूकते. इस बार सीएम बघेल के निशाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहे, जो 22 जून को केंद्रीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. Assembly Elections 2023

Amit Shah Visit To Durg
अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी

By

Published : Jun 21, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 6:20 AM IST

अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक के लिए रवाना हुए. इससे पहले हेलीपैड पर मीडिया से मुखातिब हुए और उनके सावालों के जवाब भी दिए. सीएम बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को दुर्ग दौरे पर खुलकर बात की. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को किसी तरह के नुकसान से साफ इनकार करते हुए दुर्ग दौरे के लिए आ रहे गृहमंत्री पर चुटकी भी ली और दुर्ग की भाजपा सांसद सरोज पांडेय को छोटी बहन बताया.

सरोज पांडेय के बहाने अमित शाह पर किया तंज:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि "कल हमारी सरोज दीदी का जन्मदिन है. हो सकता है उनका जन्मदिन मनाने आ रहे हों. सरोज जी हमारी छोटी बहन हैं. हम लोग भी विश करते हैं."अमित शाह के दुर्ग साधने की बात पर कहा "दुर्ग हम सबका गढ़ है. अब दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है. बीच में कुछ अरसे के लिए भले ही कांग्रेस वहां कमजोर रही, लेकिन अब मजबूत स्थिति में है."

अमित शाह के दौरे से नहीं पड़ेगा कोई फर्क-मरकाम: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी तंज किया. कहा"अमित शाह 2018 में भी आए थे. इस बार बस्तर का दौरा कर चुके हैं. यहां भाजपा की हालत पतली है, इसलिए आ रहे हैं. उनके या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पिछली बार जब रमन सिंह की सरकार थी, तब शाह आए और 65 प्लस का टारगेट दिया. लेकिन 68 सीटों के साथ सरकार कांग्रेस ने बनाई."

Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Amit Shah Chhattisgarh visit लाल आतंक पर अमित शाह का प्रहार, बोले NIA का और होगा विस्तार
वादों को लेकर फिसड्डी साबित हुई छत्तीसगढ़ सरकार : शाह

पीसीसी चीफ ने अमित शाह से पूछे 17 सवाल:कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से देश और प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि"मोदी सरकार ने देश की जनता से बड़े बड़े वायदे कर सत्ता हासिल की. लेकिन मोदी सरकार देश की जनता से किए वादों पर खरी नहीं उतर रही है. कांग्रेस पार्टी देश की जनता की तरफ से मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांग रही."


गृहमंत्री अमित शाह से कांग्रेस के 17 सवाल:

  1. मणिपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है?
  2. मणिपुर चुनाव के लिए हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी, उसकी जांच कब कराएगी केंद्र सरकार?
  3. पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
  4. आदिपुरुष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
  5. चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करा रहा है, केंद्र सरकार मौन क्यों है?
  6. अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं? इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है?
  7. दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे के मुताबिक 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा? किसानों की आमदनी दोगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगी?
  8. 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आएंगे?
  9. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था, लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
  10. 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
  11. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गए हैं, फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे हैं?
  12. छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को कोल का आबंटन कब होगा?
  13. देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगी?
  14. छत्तीसगढ़ के नान घोटाले, चिटफंड घोटाले की जांच ईडी कब करेगी?
  15. पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह पर भाजपा मौन क्यों है, इसकी जांच कब होगी?
  16. राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?
  17. नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय बटालियन के खर्च का छत्तीसगढ़ की जनता का 11 हजार करोड़ रुपए केंद्र कब वापस करेगा?

22 जून को दुर्ग संभाग के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे अमित शाह:केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को पंडित रविशंकर स्टेडियम में दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों के मंडल और बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी गृहमंत्री संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jun 22, 2023, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details