Himanta Biswa Sarma meets Chhattisgarh CM: मोहला मानपुर से आई सियासत की एक खास तस्वीर, राजनीति के दो धुरंधरों ने किया एक दूसरे का इस्तकबाल - हिमंता बिस्वा सरमा भूपेश बघेल की मुलाकात
Himanta Biswa Sarma meets Chhattisgarh CM एक दूसरे पर अपने बयानों से हमला करने वाले छत्तीसगढ़ और असम के सीएम राजनांदगांव में मिले तो इस बार नजारा कुछ और ही था. Chhattisgarh Election 2023
राजनांदगांव:राजनीति के धुर विरोधी जब एक दूसरे से मिलते हैं तो वो तस्वीर सिर्फ मीडिया के कैमरों के लिए खास नहीं होती बल्कि वो जनता के लिए भी खास हो जाती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के दो धुरंधर भूपेश बघेल और असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा की एक तस्वीर मीडिया के कैमरों में क्लिक हो गई जहां दोनों एक दूसरे से बड़े ही गर्मजोशी के साथ मिल रहे हैं...मौका चुनाव प्रचार का था और दोनों ही नेता मोहला मानपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.
तस्वीर जो बन गई खास: सियासत में कोई भी तस्वीर तब खास हो जाती है जब राजनीति में एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाने वाले आमने-सामने होते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मोहला मानपुर से आई, जहां चुनाव प्रचार के दौरान एक ही हेलिपैड पर छत्तीसघढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा पहुंचे. जाहिर के सियासत में आरोप प्रत्यारोप की बौछार चाहे जितनी हो, आमने-सामने होने पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे का न सिर्फ हाल चाल लिया बल्कि बड़े ही गर्मजोशी के एक दूसरे से मिले भी.
बयान बवाल और फिर सवाल : कुछ दिनों पहले ही चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कहा था कि अगर कवर्धा को बचाना है तो मोहम्मद अकबर को हटाना है. हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने हिमंता विश्व सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके बयान पर सफाई भी मांगी. गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचने के बाद रायपुर में एयरपोर्ट पर सरमा ने कहा- मैंने जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की कवर्धा में आलोचना की तो उनकी पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन जैसे ही मैनें उनके मंत्री मोहम्मद अकबर को लेकर घेरा. कांग्रेस नाराज हो गई और चुनाव आयोग तक पहुंच गई.
बयान ने बढ़ाया सियासी तापमान: खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हिमंता विश्व सरमा के दिए बयान की न सिर्फ आलोचना की बल्कि बयान पर कड़ी आपत्ति भी उठाई. लेकिन तमाम बयानों और आलोचनाओं के बाद जब आज दोनों मोहला मानपुर में एक दूसरे से मिले तो सियासत की बातों को भूल एक दूसरे का हाल चाल लेकर अपने अपने मिशन पर निकल पड़े. पर पीछे छूट गया मोहम्मद अकबर पर दिया हिमंता विश्व सरमा का वो सियासी बयान जिसने सियासी हलकों में तापमान तो जरूर बढ़ा दिया है.जिसका असर आने वाले दिनों में जरूर देखने को मिलेगा