रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम पांच बजे के बाद प्रदेश में चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इसी के साथ 70 विधानसभा सीटों पर डोर टू डोर कैंपेन शुरु होगी. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा प्रदेश के दौरे रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम भूपेश पर महादेव एप मामले में 508 करोड़ को लेकर हमला बोला.
सीएम बघेल के ट्वीट पर बोले सीएम हिमंत: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है, उसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि उस मामले की जांच कौन करेगा. इस पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भूपेश बघेल को अपनी सफाई देने की जरूरत है. दूसरे पर उंगली उठाने से आपका जो पाप है, वो गंगा मां आ कर साफ नहीं कर देती हैं. पहला बात जब तोमर जी के बेटे पर आरोप लगा तो तोमर जी खुद बोले कि ईडी जांच करे, सीबीआई जांच करे. लेकिन भूपेश बघेल तो ईडी और सीबीआई को भी जांच करने नहीं देते हैं. उल्टा दूसरे के ऊपर उंगली उठाते रहते हैं.''
"आप 508 करोड़ का हिसाब दे दो. आप दुनियाभर के भ्रष्टाचारियों की लिस्ट क्यों गिनाते हो. आप तो भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर हो, तो आपको मालूम होगा दुनिया में कौन भ्रष्टाचारी है. अभी भूपेश बघेल एक इनसाक्लोपेडिया हो गया. 508 करोड़ रुपया आपने खाया, फिर महादेव का नाम भी इस्तेमाल किया ताकि हिंदु का थोड़ा सर्वनाश हो जाए. आपने तो दोनों तीर लगा के रखे हैं. माल भी कमा रहे हो और हिंदू को भी बदनाम कर रहे हो. आपको छत्तीसगढ़ की जनता को सफाई देना है." - हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम