रायपुर: असम में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच पहली चुनावी सभा रविवार को शिवसागर में "असम बचाओ जनसभा" होने जा रही है. इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. कार्यक्रम में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं.
बीजेपी के लिए असम में उल्टी गिनती शुरू: विकास उपाध्याय - CM Bhupesh Baghel
'असम बचाओ जनसभा' कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. इस सभा में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि, 'यह "असम बचाओ जनसभा" बीजेपी के लिए असम में उल्टी गिनती साबित होगी. हमारी अपेक्षा से कहीं ज्यादा लोग इस सभा में सम्मिलित होंगे'.
![बीजेपी के लिए असम में उल्टी गिनती शुरू: विकास उपाध्याय Assam bachav jan sabha program will be held in Assam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10614194-thumbnail-3x2-uy.jpg)
'बीजेपी की हालत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी'
असम के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने जनसभा स्थल का जायजा लिया. लाखों की संख्या में असम के लोग शनिवार को इस जनसभा में सम्मिलित होंगे. इस चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच साझा करने के लिए असम के शिवसागर पहुंचेंगे. विकास उपाध्याय ने चुनावी तैयारी का जायजा लेने के बाद कहा कि, राहुल गांधी का यह "असम बचाओ जनसभा" बीजेपी के लिए असम में उल्टी गिनती साबित होगी. हमारी अपेक्षा से कहीं ज्यादा लोग इस सभा में सम्मिलित होंगे.