रायपुर: असम के लोक कलाकार आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं. असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने आदिवासी नृत्य महोत्सव में लोक कलाकारों को भेजने की सहमति जताई है.
रायपुर : आदिवासी नृत्य महोत्सव में असम के कलाकर लेंगे हिस्सा - संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
राजधानी में असम के लोक कलाकार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शिरकत कर सकते हैं. असम के मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों के दल को भेजने की सहमति जताई है.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ अमरजीत भगत
बता दें कि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने असम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री से वहां के लोक कलाकारों के दल को छत्तीसगढ़ के इस आयोजन में भेजने का आग्रह किया.
इसके बाद असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने आदिवासी नृत्य महोत्सव में लोक कलाकारों को भेजने की सहमति जताई है.