छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ASP की बैठक, कोरोना के संबंध में हुई चर्चा - कोरोना वायरस अपडेट

एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की.

asp-meeting-with-heads-of-religious-institutions-in-raipur
ASP ने ली बैठक

By

Published : Mar 19, 2020, 4:55 PM IST

रायपुर:एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को सभी धार्मिक संस्थाओं के मुखिया के साथ बैठक ली. बैठक में सभी को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ASP की बैठक

रायपुर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रमुख धार्मिक स्थलों के प्रमुखों को बुलाया गया था, उनके साथ मीटिंग ली गई और मीटिंग में कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही शासन द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं उन्हें अवगत कराया गया.

'लोगों की जांच की जा रही है'

उन्होंने कहा कि 'सभी को शासन के साथ मिलकर काम करने की अपील की गई है. कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें बताया गया है कि समता कॉलोनी में भी एक कोरोना वायरस की मरीज मिली है. क्षेत्र में सबकी जांच भी की जा रही है. युवती के साथ परिवार के सभी लोग और आस-पास के सभी परिवार के लोगों की जांच की जा रही है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details