रायपुर : राजधानी रायपुर के VIP क्लब में सोमवार से एशियन रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप 2019 की शुरुआत हुई. जिसमें अंडर 14 वर्ग के 60 खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. इस चैंपियनशिप में 32 लड़के और 28 लड़कियां शामिल हैं. मुकाबले का फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा.
कोच विपिन कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत से 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. चैंपियनशिप में किसी विदेशी खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है. इसमें खिलाड़ी अपनी टेनिस रैंकिंग सुधारने की कोशिश कर रहे हैं'.